पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 1 जनवरी को जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील अंतर्गत राम-जानकी महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री एवं सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला तथा पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ‘वारसी’ ने ग्राम असई बैरी में बनाए गए हेलीपैड का उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था, हवाई उतरान से संबंधित तकनीकी तैयारियों, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। साथ ही सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली-पानी, बैरिकेडिंग एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी को राम-जानकी महाविद्यालय, बैरी असई परिसर में “नया साल बुजुर्गों के साथ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत मैथा मंडल के लगभग 10 हजार बुजुर्गों को कंबल वितरित किए जाएंगे, साथ ही खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बुजुर्गों के सम्मान और उनके साथ नववर्ष मनाने की भावना को समर्पित है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और प्रशासनिक टीम पूरी तत्परता के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री का यह दौरा जनपद के लिए स्मरणीय सिद्ध होगा।





