• Home
  • फिरोजाबाद
  • इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विजय कुमार जैन

इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विजय कुमार जैन

फिरोजाबाद। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव में विजय कुमार जैन को अध्यक्ष तथा आफताब अहमद को महासचिव निर्विरोध चुना गया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

एसोसिएशन की बैठक के दौरान समिति का वार्षिक चुनाव कराया गया, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष चुने जाने के बाद विजय कुमार जैन ने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। इसके अंतर्गत प्रिंस बंसल को कोषाध्यक्ष, रूपेंद्र सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णलाल गुप्ता को कनिष्ठ उपाध्यक्ष तथा विजय प्रकाश शर्मा को ऑडिटर नियुक्त किया गया।

अन्य पदों पर डायरेक्टर कुलदीप मित्तल को यथावत रखते हुए कमल गुप्ता को संभागीय चेयरमैन बनाया गया। वहीं निखिल मित्तल और वरुण गुप्ता को सोशल सेक्रेटरी, निखिल बंसल को ज्वाइंट सेक्रेटरी, देवेश सक्सेना को पीआरओ तथा भीमराज अरोड़ा, योगेंद्र सिंह और अंकुर मित्तल को प्रोग्राम संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आयकर स्टडी सर्किल के चेयरमैन पद पर अभय अग्रवाल और जीएसटी स्टडी सर्किल के चेयरमैन पद पर पंकज गुप्ता को नियुक्त किया गया। आयकर स्टडी सर्किल के कन्वेनर के रूप में गौरव बंसल तथा जीएसटी स्टडी सर्किल के कन्वेनर के रूप में कुलदीप गुप्ता, राहुल श्रोतिय और वरुण मित्तल को चुना गया।

एडवाइजरी बोर्ड में देवेंद्र कुमार गुप्ता, दीनदयाल अग्रवाल, नारायण दत्त गुप्ता और महाराणा सम्राट गुप्ता को शामिल किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में मोहित गुप्ता, मोहसिन खान, मयंक बंसल, सचिन भारद्वाज और रजत मोदी को मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एसोसिएशन के हितों की रक्षा और सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top