फिरोजाबाद। जनपद में मनरेगा योजना के अंतर्गत पुनर्जीवित की गई सिरसा नदी का संयुक्त सचिव ऊर्जा एवं नोडल अधिकारी शशांक मिश्रा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नदी के पुनरोद्धार से हुए कार्यों और उसके लाभों की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सिरसा नदी का पुनरोद्धार स्थानीय ग्रामीणों के श्रमदान और प्रशासन के बेहतर समन्वय से संभव हो सका है। नदी के पुनर्जीवित होने से क्षेत्र में कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिनमें भूगर्भ जल स्तर में सुधार प्रमुख है। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिली है।
संयुक्त सचिव ऊर्जा शशांक मिश्रा ने जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ रूपसपुर क्षेत्र में मनरेगा योजनांतर्गत किए गए नदी पुनर्जीवन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सिरसा नदी आने वाले समय में न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि जनपद के सर्वांगीण विकास की दिशा में भी एक नई पहल बनेगी। जल संरक्षण के ऐसे प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत मोहिनीपुर-दरिगापुर में नव निर्मित अटल वन का निरीक्षण किया तथा वहां किए गए वृक्षारोपण और पौधों के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोहन लाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, बीडीओ टूंडला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





