फिरोजाबाद। बाबा नीम करोरी की जन्मस्थली को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर तक किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि बाबा नीम करोरी की जन्मस्थली तक पहुंचने वाले मार्ग को सुगम बनाना और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और बताया कि वर्तमान में मार्ग संकरा होने के कारण दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जाम और असुविधा का सामना करना पड़ता है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग चौड़ीकरण का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तत्काल तैयार कर धर्मार्थ कार्य विभाग और लोक निर्माण विभाग को भेजा जाए, ताकि कार्य को शीघ्र स्वीकृति मिल सके और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी टूंडला, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा मार्ग चौड़ीकरण से श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलने और क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद जताई गई।





