फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सभी चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग की अपील की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात तेजस त्रिपाठी के नेतृत्व में यातायात प्रभारी महेश सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान फिरोजाबाद क्लब चौराहे पर दुपहिया वाहनों को रोककर चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस द्वारा आईटीएमएस के माध्यम से भी आमजन को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित हो।





