पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झींझक रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला सुबह अलीगढ़ मेमू ट्रेन से झींझक स्टेशन पर उतरी थी। इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास कर रही थी, तभी दिल्ली की ओर से आ रही 12582 सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन के पायलट ने जीआरपी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल के पास से लाल रंग की साड़ी व ब्लाउज, हॉफ कत्थई स्वेटर, लाल रंग का फुल स्वेटर तथा बादामी रंग का टोपा बरामद हुआ है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस का अनुमान है कि महिला झींझक या आसपास के क्षेत्र की हो सकती है, क्योंकि वह झींझक स्टेशन पर उतरी थी। विधिक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।





