• Home
  • कानपुर देहात
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी को तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी को तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस

पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने जानकारी दी कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को किया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार क्रमवार प्रत्येक तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करेंगे, जिनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। शेष तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी, जिसमें संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि निर्धारित तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है, तो संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अगले कार्य दिवस में किया जाएगा। इसी क्रम में 3 जनवरी 2026 को अवकाश होने के कारण 5 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही तहसील भोगनीपुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील डेरापुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा तहसील मैथा में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top