फिरोजाबाद। नगर में विश्व कल्याण के उद्देश्य से 1108 कुंडीय चतुविंध विश्व कल्याणात्मक महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। आयोजन के अंतर्गत 551 मंगल कलशों का वितरण विधि-विधान के साथ शुरू किया गया।
मां पीतांबर मृत्युंजय महायज्ञ समिति के तत्वावधान में यह 1108 कुंडीय महायज्ञ बच्चू बाबा आश्रम प्रांगण में 6 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यज्ञाधीश रामदास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 21 कन्याओं के पूजन के साथ की गई, जिसके पश्चात 551 माताओं को अक्षत एवं पुष्प सहित मंगल कलशों का वितरण किया गया। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। जो सौभाग्यवती महिलाएं कलश लेना चाहें, वे यज्ञ स्थल से प्राप्त कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि महायज्ञ में प्रत्येक सनातनी अपने परिवार एवं समाज के कल्याण हेतु आहुतियां प्रदान करेगा। साथ ही 16 जनवरी से 15 फरवरी तक श्री वेद भगवान की यात्रा जनपद के प्रमुख मार्गों से होती हुई मुख्य स्थानों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस दौरान सनातन धर्मावलंबियों से वेद भगवान की यात्रा, गुरुदेव भगवान एवं संतों का स्वागत कर आरती करने की अपील की गई है।
महायज्ञ के अंतर्गत 23 जनवरी को भूमि पूजन किया जाएगा। 6 मार्च को यज्ञोपवीत संस्कार एवं नांदीमुख, 7 मार्च को मातृशक्ति द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात यज्ञशाला प्रवेश, पंचांग एवं वेदी पूजन संपन्न होगा। 8 मार्च से 14 मार्च तक प्रतिदिन तीन पालियों में हवन-पूजन एवं आहुतियां दी जाएंगी। 15 मार्च को 1108 कुंडीय पूर्णाहुति होगी तथा 16 मार्च को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, अरविंद बघेल, अनुपम शर्मा, प्रभास्कर राय, पवन गुप्ता, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अरुण उपाध्याय, डीके यादव, ई. दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





