फिरोजाबाद। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। जयंती के सफल आयोजन को लेकर अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ किया गया, जहां कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
जैन नगर खेड़ा स्थित संत सदन में अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ प्रदीप जैन एडवोकेट, डॉ. धीरेंद्र जैन, संजय जैन, भानु कुमार जैन एवं अनूप जैन द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर पद्मावती पुरवाल पंचायत के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र जैन ने कहा कि त्रिदिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। वहीं संयोजक जितेंद्र जैन ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में जयंती अध्यक्ष नीतेश जैन नाटी, कोषाध्यक्ष निखिल जैन निक्की, महामंत्री नवनीत जैन सहित प्रदीप जैन, आदीश जैन, प्रफुल्लित जैन, राजेश जैन, सचिन जैन, अंकित जैन, सौरभ जैन, दीपक जैन, मनोज जैन, सुनील जैन, गौरव जैन, संजीव जैन एडवोकेट, संजय जैन पीआरओ, प्रशांत जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





