╰┈➤ परिवहन विभाग ने ग्राम प्रधानों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की
╰┈➤ माल वाहनों में सवारियां न बैठाने व घने कोहरे में धीमी गति से चलने पर दिया गया जोर
कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कानपुर नगर के पतारा विकास खंड में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में परिवहन विभाग के यात्री एवं मालकर अधिकारी, पंचायतीराज विभाग के सहायक विकास अधिकारी (पं.), होमगार्ड विभाग के आपदा मित्र, अन्य स्टेकहोल्डर विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के दौरान उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभागीय निर्देशों एवं योजनाओं जैसे कैशलेस उपचार सुविधा, हिट एंड रन योजना, सोलैशियम स्कीम, राहवीर योजना तथा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
होमगार्ड विभाग के आपदा मित्रों, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, ट्रैक्टर अथवा माल वाहनों में सवारियां न बैठाने तथा घने कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने और रिफ्लेक्टिव टेप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई।
संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों से विशेष रूप से अपील की गई कि वे अपनी ग्राम सभाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जीवन की रक्षा सुनिश्चित हो सके।





