• Home
  • फिरोजाबाद
  • रूपये के लेनदेन में ट्रांसपोर्टर की पीट-पीटकर की हत्या

रूपये के लेनदेन में ट्रांसपोर्टर की पीट-पीटकर की हत्या

फिरोजाबाद। नगर में एक ट्रांसपोर्ट पर माल उतारने को लेकर दो पार्टनरों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने अपने परिजनों को बुलाकर दूसरे पार्टनर पर जानलेवा हमला बोल दिया। उसे लहूलुहान कर मौके से भाग गये। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर आई, जहॉ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
थाना उत्तर के ककरऊ कोठी स्थित गजेंद्र और बालमुकुंद दुबे काफी समय से ट्रांसपोर्ट चलाते आ रहे है। शनिवार की प्रातः माल उतारने को लेकर एवं रूपयों के लेनदेन के लिए विवाद हो गया और मारपीट हुई। गजेंद्र ने अपने परिजनों को बुलाकर लांठी, डंडो और धारधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में बालमुकंद लहुलूहान होकर गिर गये। आसपास के लोग पुलिस के सहयोग से बालमुकुंद को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहॉ उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार सिंह मौका मुआयना कर जिला अस्पताल पहुंचे, जहॉ मृतक के परिजनों से बातचीत करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने बताया कि बालमुकुंद दुबे आगरा का रहने वाला है। वह गजेंद्र की पार्टनरशिप में ककरऊ कोठी पर ट्रांसपोर्ट चला रहे है। शनिवार को रूपयों के लेनदेन, माल उतारने को लेकर हुए विवाद में बालमुकुंद की हत्या हुई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिंश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top