फिरोजाबाद। नारायण दिव्यांग सेवा समिति का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 150 दिव्यांगजनों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी, स्वेटर सहित अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सबसे सच्ची सेवा है और समाज की अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए। गर्म वस्त्र पाकर दिव्यांगजन काफी प्रसन्न नजर आए।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि नारायण दिव्यांग सेवा समिति दिव्यांगजनों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम में एसएससी अग्रवाल, अनुपम शर्मा, बबलू राठौर, रामकुमार प्रजापति, हिमांशु बंसल, डॉ. गौरव कुमार, जितेश एड, उमेश राठौर, कमल सिंह, दिनेश चंद्र राठौर, रविकांत, विनोद, नीरज शर्मा, विकास गुप्ता, राजेश दुबे, नैना, प्रियंका, राजेश कुमार राठौर, निखिल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।





