• Home
  • कानपुर देहात
  • स्वर्गीय श्री सतीश चंद्र मिश्र के परिजनों से मिले पूर्व राष्ट्रपति

स्वर्गीय श्री सतीश चंद्र मिश्र के परिजनों से मिले पूर्व राष्ट्रपति

कानपुर देहात। पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के जनपद के पुखरायां में आगमन पर उनका भव्य एवं गरिमामय स्वागत किया गया। हेलीपैड पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के व्यापक एवं सुदृढ़ प्रबंध किए गए थे। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सुचारु यातायात व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को पूर्व से ही सक्रिय रखा गया, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा संबंधित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति के आगमन के दौरान प्रशासनिक समन्वय एवं की गई व्यवस्थाओं की सराहना की गई।
इस अवसर पर माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा स्वर्गीय श्री सतीश चंद्र मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत पूर्व राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उनके हाल-चाल जाना एवं उन्हें ढांढस बंधाया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तत्परता, समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ उपस्थित रहे, जिससे माननीय अतिथि का प्रवास पूर्णतः सुचारु, सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हो सका।


रिपोर्ट – पंडित अनुपम दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top