मथुरा। महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और शानदार ड्यूटी करने के लिए मथुरा में तैनात पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) राजकुमार को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें “महाकुम्भ सेवा मेडल” से नवाजा गया है।
रविवार को जनपद मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने एसपी सुरक्षा राजकुमार को यह गौरवशाली मेडल पहनाकर उन्हें बधाई दी। यह सम्मान उन्हें महाकुम्भ के दौरान उनके कुशल नेतृत्व और पूरी ईमानदारी से निभाई गई जिम्मेदारी के लिए दिया गया है।
प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती थी। राजकुमार ने सुरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें इस पदक के लिए चुना। पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
एसपी सुरक्षा को मिला महाकुम्भ सेवा मैडल





