👉सड़क पर धान रोपकर युवाओं ने जताया विरोध !
👉बदहाल सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की !
👉सूबे के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी जी मंसूबों को उनके ही चहेते कर रहे हैं नजरअंदाज !
कानपुर देहात। उप्र राज्य के कानपुर देहात जिले के डेरापुर ब्लॉक में बहिरी उमरी से डुड़ौली को जोड़ने वाली सड़क की खस्ता हालत से परेशान होकर, गांव के कई युवाओं ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में धान की फसल लगाकर प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की।
ग्राम पंचायत बहिरी उमरी के युवा समाजसेवी सिद्धांत सैनी के नेतृत्व में कई युवाओं ने सड़क की बदहाली के कारण आए दिन हो रहे सड़क हादसों में घायल हो रहे क्षेत्रीय लोगों की आवाज बुलंद करते हुए, हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें एक साइकिल सवार छात्रा सड़क के गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गई थी।
सड़क की बदहाली के प्रति प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि, ‘‘प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से तंग आकर उन्होंने यह प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया, ताकि अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित हो सके।’’
इस विरोध प्रदर्शन में देवराज कमल, विनय कमल, विमल कमल, विशाल कमल, श्याम सैनी और कुलदीप कमल जैसे कई युवा शामिल रहे।
👉सड़कों के बदहाली के ऐसेबनज़ारे देखकर सवाल तो उठता है कि, ‘‘उप्र के यशस्वी व ईमानदारी के रूप जाने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के अभियान की हवा इस सड़क को क्यों नहीं लगी ?’’
👉वहीं सवाल तो यह भी पनपता है कि, ‘‘क्या योगी जी के ही समर्थक उनके अभियान को पलीता लगाने में जुटे हैं जिन्हें बदहाल सड़कों के नजारे नहीं दिखते ?’’
सड़क का हाल बदहाल, राहगीरों का चलना हुआ दूभर
