रायबरेली। एम्स रायबरेली में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जिससे पूरा परिसर प्रेरणादायक माहौल से ओतप्रोत रहा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं को स्मरण करना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल देना रहा। सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने युवाओं को चरित्र निर्माण, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों से अपनी ऊर्जा और क्षमताओं को समाज एवं राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा कई आकर्षक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानी सत्र, युवाओं की सोच और आकांक्षाओं को व्यक्त करते प्रेरक भाषण तथा एमबीबीएस छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गायन कार्यक्रम शामिल रहा, जिसने आयोजन को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।
कार्यक्रम का समापन एक सार्थक संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने युवा प्रतिज्ञा ली और ईमानदारी, सामाजिक जिम्मेदारी तथा एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर डीन (अकादमिक) प्रो. नीरज कुमारी, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।





